धड़कन हमारी तुमसे जो कहे,
सांसो को भी उसकी खबर ना लगे,
बहुत खूबसूरत है रिश्ता हमारा,
दुआ है इसे किसी की नज़र ना लगे.
जाने क्या सोच के दुनिया बनाई खुदा ने
साथ वफ़ा के बनाई क्यूँ बेवफ़ाई खुदा ने
हर इंसान को मिला उसके दिलका प्यार
फिर मुझको क्यूँ दी तन्हाई खुदा ने.
बिना देखे इतना चाहते हैं आपको
बिना मिले सब समझते हैं आपको ये आँखें जब भी बंद रहें हमारी
बंद आँखों से देख लेते हैं आपको
बेताब तमन्नाओं की कसक रहने दो
मंज़िल को पाने की ललक रहने दो
आप भले ही रहो दूर नज़रों से मेरी
पर बंद पलकों मे अपनी झलक रहने दो
Dard Bhare Hindi SMS Ansu
करनी है खुदा से एक गुज़ारिश
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी ना मिले.
हर ज़न्म में मिले दोस्त तेरे जैसा
या फिर कभी ज़िंदगी ना मिले.
आज उनको मैने खफा कर दिया
ऐसा लगा जैसे खुद से दागा कर दिया
उन्हे कैसे मनाऊँ सोचते रहे दिन रात
आज आँसुओ ने भी आने से माना कर दिया.
0 Comments: