Dard Bhare Quotes in Hindi
कोई अच्छी सी सज़ा दो मुझको
चलो भुला दो मुझको
तुमसे दोस्ती टूटे उस दिन मौत आ जाये मुझको,
हमारी दास्तां उसे कहां कबूल थी,
मेरी वफायें उसके लिये फिजूल थीं
कोई आस नहीं लेकिन कोई इतना बता दो,
मैंने चाहा उसे क्या ये मेरी भूल थी।
Dard Bhare Quotes in Hindi
Dard Bhare Quotes in Hindi
तिनका तिनका तूफान में बिखरते चले गये,
तनहायी की गहराईयो में उतरते चले गये
उड़ते थे जिनके सहारे आसमांन में हम,
एक एक करके सब बिछड़ते चले गये।
आंसूं पीते हैं प्यास बुझाने के लिये,
आग हमने ही लगायी थी खुद को जलाने के लिये
इस जनम में तो मुमकिन नहीं,
और जनम लगेंगे आपको भुलाने के लिये।
Dard Bhare Quotes in Hindi
बातें करके रुला ना दीजियेगा,
यूं चुप रहके सज़ा ना दीजियेगा
ना दे सके खुशी तो ग़म ही सही,
पर दोस्त बना के यूं भुला ना दीजियेगा।
उसकी बातों को बार बार याद करके रोये,
उसके लिये दर पे फरियाद करके रोये
उसकी खुशी के लिये उसको छोड दिया
फिर उसे किसी ओर के साथ आबाद करके रोये।
कब्र के सन्नाटे में से एक आवाज़ आयी,
किसी ने फूल रखके आंसूं की दो बूंद बहायी
जब तक था जिंदा तब तक ठोकर खायी,
अब सो रहा हूं तो उसको मेरी याद आयी।
0 Comments: