Dil Ke Karib Hindi Status
अंधेरे मे रास्ता बनाना मुश्किल होता है,
तूफान मे दीपक जलना मुश्किल होता है,
दोस्ती करना गुनाह नही,
इसे आखिरी सांस तक निभाना मुश्किल होता है.
क्यूँ दिल के करीब आ जाता है कोई
क्यूँ दिल के एहसास को छू जाता है कोई
जब आदत सी हो जाती है दिल को उसकी
क्यूँ इतनी दूर चला जाता है कोई.
तन्हाई का उसने मंज़र नही देखा,
अफ़सोस कि मेरे दिल के अंदर नही देखा,
दिल टूटने का दर्द वो क्या जाने,
वो लम्हा उसने कभी जी कर नही देखा
जीवन का हर पन्ना तो रंगीन नही होता,
हर रोने वाला तो गमगीन नही होता
एक ही दिल को कोई कब तक तोड़ता रहेगा
अब कोई जोड़ता भी है तो यकीन नही होता
उन लोगों का क्या हुआ होगा.
जिनको मेरी तरह गम ने मारा होगा.
किनारे पर खड़े लोग क्या जाने.
डूबने वाले ने किस किस को पुकारा होगा.
पल भर मे टूट जाए वो कसम नही,
दोस्त को भूल जाए वो हम नही,
हम आपको भूल जाएँ इस बात मे दम नही
और आप हमे भूल जाओ इतने बुरे तो हम नही.
हम ने उमर गुज़ार दी तन्हाई मे,
सह लिए सितम तेरी जुदाई मे,
अब तो यही फरियाद करते हैं खुदा से,
कोई और ना तडपे तेरी बेवफ़ाई में
0 Comments: