Hindi Love Status Yaad
खुदा के दरबार मे
तुम्हारी सलामती की फरियाद करते हैं,
आप का तो पता नही मगर हम तो
आपको एक पल मे सौ सौ बार याद करते हैं.
खुश्क होठों को आँसू पीला दिया,
प्यार का क़र्ज़ था उसको चुका दिया,
मैने कहा था दिल मे प्यार की रोशनी कर दो,
उसने इसी बहाने मेरा दिल जला दिया.
नज़रों से शुरू होता है प्यार,
दो दिलों मे एक साथ पनपता है प्यार,
जो मुमकिन नही है इस दुनिया मे कैसे भी,
ऐसे नामुमकिन काम भी कर दिखता है प्यार
ज़िंदगी एक गिफ्ट है
(कबूल कीजिए)
ज़िंदगी एक एहसास है
(महसूस कीजिए)
ज़िंदगी एक प्यास है
(प्यार दीजिए)
ज़िंदगी एक मिलन है
(मुस्कुरा दीजिए)
ज़िंदगी एक जुदाई है
(सबर कीजिए)
ज़िंदगी एक आँसू है
(पी लीजिए)
ज़िंदगी आख़िर ज़िंदगी है
( जी लीजिए)……
Hindi Love Status Yaad
लगे ना नज़र इस रिश्ते को ज़माने की,
पड़े ना ज़रूरत कभी एक दूजे को मानने की,
आप ना छोड़ना मेरा साथ वरना
तमन्ना ना रहेगी फिर दोस्त बनाने की.
कितनी ईद गुज़र गयी तुम-बिन,
अब खुदा के लिए ना तड़पाना
देखो फिर ईद आने वाली है,
ईद के साथ तुम भी चले आना.
दिल का लगाना आसान नहीं है
किसी अंजाने को अपना बनाना आसान नहीं है.
आसान तो है प्यार का इज़हार करना,
लेकिन प्यार को निभाना आसान नहीं है ?
दर्द की दीवार पर फरियाद लिखा करते हैं
हर रात तन्हाई को आबाद किया करते हैं
ए खुदा उन्हे हमेशा खुश रखना जिन्हे
हम तुमसे भी पहले याद किया करते है
0 Comments: