Sad Love SMS Dil
तेरी आवाज तेरे रुप की पहचान है,
तेरे दिल की धड़कन मेरे दिल की जान है,
न सुनूं जिस रोज तेरी बातें,
लगता है उस रोज यह जिस्म ही बेजान है।
वक्त बहुत कम है साथ बिताने में,
इसे न गवांना कभी रूठने मनाने में,
रिश्ता तो हमने बांध ही लिया है आप से,
बस थोड़ा सा साथ दे देना इसे निभाने में।
Sad Love SMS Dil
हम तेरे दिल मे रहेंगे इक याद बन कर,
तेरे लब पर खिलेंगे मुस्कान बन कर,
कभी हमें अपने से जुदा न समझना,
हम तेरे साथ चलेंगे आसमान बन कर।
कहां कोइ मिला जिस पर दिल लुटा देते,
हर एक ने धोखा दिया किस किस को भुला देते,
रखते हैं दिल में छुपा के अपना दर्द,
करते बयान तो महफिल को रुला देते।
Sad Love SMS Dil
मेरी महोब्बत की बस इतनी कहानी है,
एक टूटी हुई कश्ती और सूखा हुआ पानी है,
एक गुलाब उनकी किताब में दम तोड़ चुका,
और उनको याद ही नहीं कि यह किसकी निशानी है।
जिंदगी में बहुत बार वक्त ऐसा आयेगा,
जब तुमको चाहने वाला ही तुमको रुलायेगा,
मगर भरोसा रखना उस पर,
अकेले में वो तुमसे ज्यादा आँसू बहायेगा।
0 Comments: